होम अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को प्रथम रैंक

प्रादेशिकीउत्तर-प्रदेश Alert Star Digital Team Oct 18, 2023 08:22 PM

अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को प्रथम रैंक

अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को प्रथम रैंक

अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को प्रथम रैंक

लखनऊ, 18 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र एकाक्षय त्रिपाठी ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ‘ब्रेनोब्रेन वण्डरकिड्स कम्पटीशन’ में प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इस शानदार उपलब्धि हेतु एकाक्षय को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्राफी व दस हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं ‘नेशनल वण्डरकिड’ खिताब से नवाजा गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के 5000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया, तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Alert Star Digital Team

Alert Star Digital Team

एलर्ट स्टार नाम की पत्रिका और फिर समाचार-पत्र का जन्म हुआ। हमारा प्रयास कि हम निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का वह स्वरूप अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करे। जो लोगो के मन मस्तिष्क में एक भरोसे के रूप में काबिज हो।

Leave A comment

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

Recent Updates

Most Popular

(Last 14 days)