होम CM आतिशी ने ओलंपिक-पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान, कहा- आपको उम्मीद से देखते हैं करोड़ों लोग

प्रादेशिकीदिल्ली Alert Star Digital Team Jan 2, 2025 09:52 PM

CM आतिशी ने ओलंपिक-पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान, कहा- आपको उम्मीद से देखते हैं करोड़ों लोग

CM आतिशी ने ओलंपिक-पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान, कहा- आपको उम्मीद से देखते हैं करोड़ों लोग

CM आतिशी ने ओलंपिक-पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान, कहा- आपको उम्मीद से देखते हैं करोड़ों लोग

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को ओलंपिक और पैरालंपिक-2024 के विजेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत, पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता एथलीट शरद कुमार समेत अन्य खिलाड़ियों के परिजन शामिल हुए. साथ ही टोक्यो ओलंपिक-2020 में कुश्ती में सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया भी शामिल हुए.खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए शरद कुमार को 2 करोड़, की अमन सहरावत को 1 करोड़, तूलिका मान को 10 लाख, कोच सलज कुमार राय को 10 लाख, विकास सिंह को 10 लाख और अमोज जैकब को 5 लाख रुपये दिए गए. खिलाड़ियों ने स्कूली छात्रों के साथ अपने-अपने अनुभव शेयर किए और छात्रों के सवालों के जवाब दिए. साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी ने बच्चों को भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया.
देश को एक करने में खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, हमारे खिलाड़ियों का टारगेट होता है लेकिन करोड़ों लोग आपको बहुत उम्मीद से देखते हैं. जब भी कोई खिलाड़ी मेडल लाता है और तिरंगा लहराता है तो पूरा देश एक होता है. सभी की आंख भरी होती है. देश को एक करने में खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मगर, मन में टीस रह जाती है कि इतना टैलेंट है तो क्यों ऐसा है कि छोटे देश जिनकी जनसंख्या कम है वो ज्यादा मेडल लाते हैं.उन्होंने कहा कि कमी खिलाड़ियों की नहीं बल्कि सरकारों की रही है. स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग महंगी बहुत होती है. 10 साल से दिल्ली सरकार ने सहयोग दिया है. दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल की शुरुआत 2 साल पहले हुई. दस खेलों में ट्रेनिंग दी जाती है. कुछ दिन पहले यहां आने पर शिकायत थी कि ट्रेनिंग सेशन बढ़ाए जाए.
1400 खिलाड़ियों को 31 करोड़ रुपये की सहायता दी
सीएम आतिशी ने कहा, कुछ सालों बाद आप लोगों की मेहनत से ओलंपिक में तिरंगा लहराएगा. प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम चल रही है. 2018 से आज तक 1400 खिलाड़ियों को 31 करोड़ रुपये की सहायता दी है. मिशन एक्सीलेंस स्कीम की शुरूआत की थी. 2018 से अभी तक 394 खिलाड़ियों पर 25 करोड़ खर्च हुआ है. स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया है. कुछ सालों पहले हॉकी टर्फ का उद्घाटन किया तब बताया गया कि हॉकी में मेडल कम इसीलिए हैं क्योंकि ट्रेनिंग एस्ट्रो टर्फ कम हैं.
 

Alert Star Digital Team

Alert Star Digital Team

एलर्ट स्टार नाम की पत्रिका और फिर समाचार-पत्र का जन्म हुआ। हमारा प्रयास कि हम निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का वह स्वरूप अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करे। जो लोगो के मन मस्तिष्क में एक भरोसे के रूप में काबिज हो।

Leave A comment

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

Recent Updates

Most Popular

(Last 14 days)