होम बदल गए पाकिस्तान के तेवर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया नया फॉर्मूला, अब BCCI पर सभी की नजर

समाचारखेल Alert Star Digital Team Nov 14, 2024 09:00 PM

बदल गए पाकिस्तान के तेवर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया नया फॉर्मूला, अब BCCI पर सभी की नजर

बदल गए पाकिस्तान के तेवर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया नया फॉर्मूला, अब BCCI पर सभी की नजर

बदल गए पाकिस्तान के तेवर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया नया फॉर्मूला, अब BCCI पर सभी की नजर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर चुकी है.

वहीं, पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर नहीं करवाना चाहता है, जिसके चलते आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल का भी ऐलान नहीं किया है. पाकिस्तान को करीब 28 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है. ऐसे में वह किसी भी हाल में इस टूर्नामेंट को नहीं गंवाना चाहता है, जिसके चलते उनसे अब एक और नया रास्ता निकाला है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का नया फॉर्मूला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की ओर से पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद से इस विवाद चल रहा है. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट को बचाने के लिए लचीलापन दिखा सकता है. यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ बदलाव करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने 3 ग्रुप स्टेज मैचों में से कम से कम एक मैच पाकिस्तान में खेले. ये मैच लाहौर के प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात को भी मानने के लिए तैयार है कि टीम इंडिया अपने बाकी हो ग्रुप स्टेज मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल सकती है. अगर, टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका ये मैच भी पाकिस्तान के बाहर ही रखा जाएगा. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाती है तो उसे पाकिस्तान आना होगा. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, ये फाइनल मैच लाहौर में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया अपने बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात या फिर श्रीलंका में भी खेल सकती है, जैसा 2023 एशिया कप के दौरान भी देखने को मिला था.

हाइब्रिड मॉडल चाहता है BCCI

बता दें, भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई समय से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इसी के चलते दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज भी नहीं खेली जाती है, भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान ही मैच खेले जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहती है. एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी. लेकिन तब भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया गया था. टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और फाइनल भी यहीं हुआ था. ऐसे में अब सभी की नजर बीसीसीआई पर रहने वाली है कि वह पीसीबी का नया प्रस्ताव मानता है या नहीं.

Alert Star Digital Team

Alert Star Digital Team

एलर्ट स्टार नाम की पत्रिका और फिर समाचार-पत्र का जन्म हुआ। हमारा प्रयास कि हम निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का वह स्वरूप अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करे। जो लोगो के मन मस्तिष्क में एक भरोसे के रूप में काबिज हो।

Leave A comment

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

Recent Updates

Most Popular

(Last 14 days)