होम श्री चित्रगुप्त महिला विद्यालय जूनियर हाई स्कूल की सहायक अध्यापिका के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में बिदाई समारोह का आयोजन
श्री चित्रगुप्त महिला विद्यालय जूनियर हाई स्कूल की सहायक अध्यापिका के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में बिदाई समारोह का आयोजन
श्री चित्रगुप्त महिला विद्यालय जूनियर हाई स्कूल,रोशनगंज शाहजहांपुर में सहायक अध्यापिका श्रीमती रीता गुप्ता की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती शुभा गौतम ने सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती रीता गुप्ता को फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इनके सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीमती रीता गुप्ता जी हमेशा वच्चों के प्रति समर्पित रही इन्होंने अपने प्रत्येक दायित्वों को बाखूबी निभाया। पूरा विद्यालय परिवार इनका ऋणी रहेगा । इसी क्रम में विद्यालय के प्रवन्धक डॉ० अविनाश सक्सेना व विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य मनोज सक्सेना ने सेवानिवृत्त शिक्षिका को बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रबंधक डॉ० अविनाश सक्सेना ने सेवानिवृत्ति शिक्षिका श्रीमती रीता गुप्ता के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। वह कभी रिटायर नही होता चूँकि वह जीवनभर समाज को कही न कही शिक्षा देने का कार्य करता है।
विदाई समारोह में श्रीमती अर्पणा कुमारी, श्रीमती सुशीला भारती, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्रीमती चितवन गुप्ता, श्री मनुज शर्मा, श्रीमती श्याम लता, श्री कुंजविहारी, श्रीमती नीलम, श्रीमती कुंती, श्रीमती रानी आदि की उपस्थिति रही।
Leave A comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।