होम वर्षा बंगले पर शिंदे ने बुलाई बैठक, महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

प्रादेशिकीदिल्ली Alert Star Digital Team Dec 3, 2024 09:28 PM

वर्षा बंगले पर शिंदे ने बुलाई बैठक, महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

वर्षा बंगले पर शिंदे ने बुलाई बैठक, महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

वर्षा बंगले पर शिंदे ने बुलाई बैठक, महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

महाराष्ट्र में सीएम को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे ने वर्षा बंगले पर बैठक बुलाई. इसमें महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों का जायजा लिया गया. बैठक में शिवसेना के कुछ विधायक मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी से देवेंद्र फडणवीस भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे एक्शन मोड में नजर आए. गले में संक्रमण और बुखार के चलते अस्पताल गए एक नाथ शिंदे वहां से निकलकर सीधे वर्षा बंगले पहुंचे और बैठक बुला ली. उन्होंने महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को परखा और अधिकारियों से बातचीत कर दिशा निर्देश भी दिए.
तैयारियों को परखा
महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को परखने के लिए आयोजित इस बैठक में कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे ने नगर निगम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों अनुयायी मुंबई आएंगे. ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत, राहुल शेवाले, दीपक केसरकर और संजय शिरसाट ने भी हिस्सा लिया.
5 दिसंबर को शपथ लेगी नई सरकार
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार शपथ लेगी. इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. खास तौर से भाजपा में इसे लेकर उत्साह है. कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे पिछले चार दिनों से बीमार थे. इस कारण उन्होंने शिवसेना की बैठक भी स्थगित कर दी थी. भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कल एकनाथ शिंदे से ठाणे स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद वह अस्पताल में जांच कराने पहुंचे थे.
शिंदे को थी गले में संक्रमण और बुखार की शिकायत
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे पिछले चार दिनों से बीमार थे, उन्हें गले में संक्रमण और बुखार की शिकायत थी. मंगलवार को वह ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल पहुंचे थे. यहां उनकी जांच की गई. उनका सीटी स्कैन और एमआरआई भी कराया गया. इसके अलावा डेंगू और मलेरिया की भी जांच की गई.

Alert Star Digital Team

Alert Star Digital Team

एलर्ट स्टार नाम की पत्रिका और फिर समाचार-पत्र का जन्म हुआ। हमारा प्रयास कि हम निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का वह स्वरूप अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करे। जो लोगो के मन मस्तिष्क में एक भरोसे के रूप में काबिज हो।

Leave A comment

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

Recent Updates

Most Popular

(Last 14 days)