होम BJP नेता फंसते हैं तो जज के पास दिल्ली-लखनऊ से फोन आता है
BJP नेता फंसते हैं तो जज के पास दिल्ली-लखनऊ से फोन आता है
आजम खान और उनके परिवार को सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद से सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप भी गुरुवार को लगाया। अखिलेश ने कहा कि जब भाजपा नेता फंसते हैं तो लखनऊ-दिल्ली से जज के पास फोन आने लगता है।
जज से कहा जाता है कि सजा हुई तो सदस्यता चली जाएगी। अखिलेश ने बिना किसी का नाम लिए यह भी आरोप लगाया कि जिस घर में वह रहते हैं उसके लिए पीआईएल एक जज ने अपने घर पर बुलाकर लिखवाई थी। यह भी कहा कि जिसे जज के घर पर बुलाकर पीआईएल लिखवाई गई उसका नाम भी बता दूंगा।
शाहजहांपुर में अखिलेश यादव ने एक चैनल से बातचीत में आजम खान को सजा के सवाल पर कहा कि राजनीति में इस स्तर तक किसी को नहीं जाना चाहिए। बड़ी साजिश के तरह उन्हें फंसाया गया है। ऐसी परिस्थितियां बनाई गई कि उनका पूरा परिवार इसका सामना कर रहा है। कहा कि आजम खान साहब को न्याय मिलेगा। यूपी की जनता ने यह सब बहुत करीब से देख रही है। आप मुसलमान हैं तो आपके ऊपर अन्याय होगा।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि न्यायालय पर ऊंगली नहीं उठानी चाहिए। हम न्यायालय पर उंगली नहीं उठा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सभी को याद होगा कन्नौज में भाजपा के सांसद ने क्या किया था। उस सांसद ने गाली देकर पुलिस वालों को पीटा था। इसका वीडियो भी आया था। सभी ने वीडियो देखा था। सांसद ने न केवल इंस्पेक्टर को पीटा बल्कि कई सिपाहियों को भी पीटा था।
कहा कि कहां-कहां से जज साहब को फोन आए थे। जज से कहा गया कि सजा सुनाई गई तो इनकी सदस्यता चली जाएगी। जब भाजपा नेता फंसते हैं तो दिल्ली और लखनऊ से जज के पास फोन आते हैं। सांसद के वह वीडियो सभी ने देखे थे। इसके बाद भी सभी पुलिसवालों ने कहा कि उनके साथ कुछ नहीं हुआ। किसी ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। किसी ने कोई मारपीट नहीं की। जो जज साहब वहां बैठे थे, उनके पास लखनऊ-दिल्ली कहां से फोन आया, वह जानते होंगे।
अखिलेश यहीं नहीं रुके। कहा कि एक और घटना बताता हूं। जिस घर में आज मैं रहता हूं उसके खिलाफ पीआईएल कराई गई थी। एक जज ने अपने घर में पीआईएल कराने वाले को बैठाकर पीआईएल लिखी थी। अगर कोई जानना चाहेगा तो उस व्यक्ति का नाम बता दूंगा, जिसने जज के घर में बैठकर पीआईएल लिखी थी।
Leave A comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।