होम घर-बाहर दोनों तरफ घिरे राजा भैया? सीओ जिया उल हक हत्याकांड का सच जानने कुंडा पहुंची सीबीआई

प्रादेशिकीउत्तर-प्रदेश Alert Star Digital Team Oct 18, 2023 11:45 PM

घर-बाहर दोनों तरफ घिरे राजा भैया? सीओ जिया उल हक हत्याकांड का सच जानने कुंडा पहुंची सीबीआई

घर-बाहर दोनों तरफ घिरे राजा भैया? सीओ जिया उल हक हत्याकांड का सच जानने कुंडा पहुंची सीबीआई

घर-बाहर दोनों तरफ घिरे राजा भैया? सीओ जिया उल हक हत्याकांड का सच जानने कुंडा पहुंची सीबीआई

कुंडा के बाहूबली राजा भैया एक तरफ पत्नी की तरफ से दर्ज किए गए केस में घिर गए हैं तो दूसरी तरफ जिया उल हक की हत्या में उनकी भूमिका की जांच फिर से शुरू हो गई है। प्रतापगढ़ में हथिगवां के बलीपुर में दो मार्च 2013 को तत्कालीन सीओ कुंडा जिया-उल-हक की हत्या हुई थी।

दस साल छह माह बाद फिर सीबीआई बुधवार को घटनास्थल पर पहुंच गई। आला अधिकारियों से मिलने के बाद सीबीआई थाने पहुंची, फिर गांव जाकर घटनास्थल देखा और लोगों से जानकारी ली।

इससे पहले सीबीआई ने राजा भैया की भूमिका नहीं मानते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। इसे अदालत ने नहीं माना था। हाईकोर्ट ने अदालत के फैसले को रोक दिया था। सीओ की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं तो हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लग गई। इसके बाद सीबीआई को फिर से राजा भैया की भूमिका की जांच शुरू करने का निर्देश दे दिया।

गौरतलब है कि बलीपुर चौराहे पर ग्राम प्रधान नन्हे यादव के बाद उनके भाई सुरेश यादव की भी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद देर रात मौके पर पहुंचे तत्कालीन सीओ जिया-उल-हक को भी मार डाला गया था। सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने कुंडा विधायक और तत्कालीन सपा सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह सहित अन्य को आरोपित बताया। लेकिन सीबीआई ने अपनी जांच में राजा भैया सहित उनके अन्य करीबियों को बेदाग बताते हुए केस में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी।

परवीन की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई को फिर से जांच का आदेश दिया था। इस पर सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम बुधवार दोपहर हथिगवां पहुंची। थाने पर जानकारी देने के बाद सीबीआई के लोगों ने बलीपुर जाकर घटना स्थल देखा। सूत्रों के अनुसार बलीपुर के लोगों से भी हत्याकांड की जानकारी ली। नन्हे यादव के परिजनों ने सीबीआई के आने की जानकारी से इनकार किया। गांव के लोग भी कुछ बोलने से बचते रहे। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सीबीआई के लोग आए थे। वे हथिगवां गए। जो जानकारी मागेंगे उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

Alert Star Digital Team

Alert Star Digital Team

एलर्ट स्टार नाम की पत्रिका और फिर समाचार-पत्र का जन्म हुआ। हमारा प्रयास कि हम निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का वह स्वरूप अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करे। जो लोगो के मन मस्तिष्क में एक भरोसे के रूप में काबिज हो।

Leave A comment

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

Recent Updates

Most Popular

(Last 14 days)